हरियाणा

संसार के रचयिता हैं भगवान शिव – बालकृष्ण

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – गीता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरावड़ी में लक्ष्मी बाई सदन की ओर से महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक बालकृष्ण त्रिपाठी ने दीप प्रज्वल्लित कर की। उन्होंने कहा कि महादेव शिव भगवान देवो के महादेव है। वह इस संसार के रयचिता है। महाशिवरात्रि का त्यौहार भारत वर्ष मे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने महाशिवरात्रि पर सभी स्कूल के बच्चों को और स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेरित की।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने शिव पार्वती की सुंदर-सुंदर झांकियां एवं भजन प्रस्तुत किए। जिससे स्कूल का वातावरण शिवमय हो गया और बच्चों ने जय शिव ओंकार के जयकारे लगाकर माहौल को और भी भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शर्मा, मुख्य अध्यापक सुभाष चन्द समेत सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button