बढ़ी फीस के विरोध में विद्यार्थियों ने की कालेज की तालाबंदी
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के राजकीय पीजी कालेज के विद्यार्थियों ने चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा विभिन्न कोर्सों में बढ़ाई गई फीस के विरोध में कालेज के मुख्य द्वार की कुछ देर तालाबंदी करके धरना दिया तथा विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके उपरांत छात्र-छात्राएं प्रदर्शन करते हुए नगर के मिनी सचिवालय पहुंचे और शिक्षामंत्री के नाम एक ज्ञापन एस.डी.एम. मनदीप कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में विद्यार्थियों का कहना था कि चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने शुरू हुए नए सत्र में विभिन्न कोर्सों की फीस में दोगुना से ज्यादा की बढ़ौतरी कर दी है, जिसके कारण गरीब विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा फीस देना संभव नहीं है। बढ़ी फीस के कारण महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को उच्चतर शिक्षा से वंचित रह सकते हैं। विद्यार्थियों की मांग थी कि चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा बढ़ाई गई फीस को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए ताकि बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित ना रह सके।