हरियाणा

बरोटा के सरकारी स्कूल पर ग्राम वासियों ने जडा ताला

सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – शनिवार को छात्रों के दो गुटों में हुए पथराव में झगड़े को लेकर सोमवार की सुबह बारोटा स्कूल पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया ।आसपास गांव के हजारों लोग स्कूल के गेट के सामने आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में ही कार्यरत एक विशेष समुदाय का अध्यापक छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है। इस झगड़े में अहम रोल अदा कर रहा है इस बात को लेकर ग्रामीण महिलाएं व युवा स्कूल के गेट के सामने धरने पर बैठ गई। मामले को भड़कता देख शिक्षा विभाग के आला अधिकारी व डीसीपी नूह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। स्कूल में पढ़ने वाले गांव उधाका 150 छात्रों को किसी अन्य स्कूल में दाखिला कराया जाए। वही गांव के समीप लगे अवैध खोखो वहां से हटाया जाए जाए।

शनिवार को सोहना के समीपवर्ती गांव बारोटा में छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो समुदाय के छात्रों के बीच में जमकर लाठी-डंडे ईट पत्थर चलें। इस मामले को लेकर सोमवार को हजारों ग्रामीण स्कूल के सामने आ धमके व स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीण स्कूल के सामने ही धरना प्रदर्शन पर बैठ गए ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में कार्यरत एक अध्यापक छात्रों के झगड़े को तूल दे रहा है उन्होंने मांग की अध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए वह उसका ट्रांसफर भी यहां से किया जाए व उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जाए। गांव उदा का के सभी छात्रों को उनके गांव के नजदीक के स्कूल में एडजस्ट किया जाए ताकि आगे किस तरह के झगड़े की संभावना नहीं हो। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के समीप काफी अवैध खोखे हैं जहां पर असामाजिक तत्व के लोग के लोग आते हैं जिन्हें तत्काल आदेश पर हटाया जाए।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ने बताया ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर अध्यापक का तुरंत तबादला कर दिया जाएगा। वही उधाका गांव के छात्र-छात्राएं हैं उन्हें नजदीक के ही स्कूल में एडजस्ट कर दिया जाएगा।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button