बलिदान दिवस पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद थे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे, के तथ्य को सही साबित करने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर को 27 फरवरी बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यारानी दनौदा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद में देश-प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। वे अंग्रेजों की गुलामी से इस कदर खफा थे कि उन्होंने अपने नाम के साथ आजाद शब्द जोड़ लिया था। वे जीवन भर आजाद ही रहे और जब वे ब्रिटिश दुश्मनों के घेरे में आए, तो उन्होंने अपने ही रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। ऐसे साहसी, वीर तथा देश के करोड़ों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता के अलख जगाने वाले शहीद चंद्रशेखर को वे बार-बार नमन करते हैं।
सेना की कार्रवाई से हर भारतीय गौरवान्वित
विद्यारानी दनौदा ने मंगलवार सुबह भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करने पर सराहना करते हुए कहा कि सेना द्वारा दिखाए गए इस पराक्रम से हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। राजनीति से ऊपर उठते हुए उन्होंने कहा कि बेशक वह विपक्षी पार्टी से संबंध रखती है, फिर भी सरकार द्वारा आतंकियों को खदेडऩे बारे जो निर्णय लिया गया है वह वाकई में देश हित की बात है।