राष्ट्रीय
उझाना के ग्रामीणों ने शहीदों के सहायतार्थ 61हजार किए भेंट
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
गांव उझाना के ग्रामीण पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए इक_ा हुए और शहीदों के लिए शोक प्रकट किया गया। गांव में सात दिन का शोक रखा गया। इस दौरान शहीदों व उनके परिजनों के सहायतार्थ गांव में चंदा एकत्रित करने की ठानी। इस प्रकार यह राशि एकत्रित करके 61 हजार का चेक उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया को भेंट किया। उपायुक्त ने यह चेक सैनिक बोर्ड के माध्यम से सैनिक राहत कोष में जमा करवाया। इस मौके पर सिल्ला राम, रामनिवास, बलवान सिंह, सुरेश कुमार, जगबीर, गोलू, सतीश, संजय, प्रवीण, जसवीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।