हरियाणा

बलियाली में बसों की हुई समस्या, मांगे पूरी नही होने पर ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार

सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील जांगड़ा) – बवानी खेड़ा क्षेत्र के गाँव बलियाली में कई वर्सो से बसों की समश्याए बनी हुई है। जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर बवानीखेड़ा तहसील परिसर में तहसीलदार को ज्ञापन सौपा और जल्द ही समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। गाँव मे बसों की कमी के कारण शिंक्षण स्थानों में पढ़ने वाली छात्राओ को हर रोज अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ता है परिवहन की कोई व्यवस्था नही होने के कारण उन्हें शिंक्षण स्थानों में पहुँचने के लिए प्राइवेट वाहनों में लटक कर सफर करना पड़ रहा है। गाँव मे बसों की यह बहुत पुरानी समस्या है जिसका आज तक सिवा आस्वाशन के कोई समाधान नही किया गया।

ग्रामीण और छात्रा समस्या को लेकर अनेको बार पहले भी आवाजे उठा चुके है पर फिर भी समश्या का आश्वासनों के बाद भी कोई समाधान नही। ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की अधिकारियों से गुहार लगाई है। और यदि जल्द ही समस्या का कोई समाधान नही किया गया तो वह सब इकठे होकर आने वाले चुनावों में सरकार का बहिस्कार करने की भी चेतावनी दी गयी ।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए अम्बेडकर संगठन युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय ने बताया कि हमारे गाँव मे बसों की यह बहुत पुरानी समस्या है जिसको लेकर हम कई बार प्रसासन को भी मिल चुके है पर इस समस्या का कोई समाधान नही ,बार बार तहसीलदार को भी ज्ञापन दिया हमने, लेकिन इसका कोई समाधान नही किया गया। यदि हमारी मांगे जल्द ही नही मानी गयी तो आने वाले चुनाव में अम्बेडकर युवा संगठन बिजेपी सरकार का विरोध करेगा। हमारी मांग है कि बवानी खेड़ा क्षेत्र के सुई बलियाली में बसों की व्यवस्था की जाए नही तो हम विरोध प्रदर्शन भी करेंगे मांगो को लेकर काले झंडे भी दिखाएंगे।

तो वही तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि आज ग्रामीणों द्वारा अपने गाँव में बनी समश्याओ को लेकर मुझे ज्ञापन दिया गया है जिसको अधिकारियों तक पहुँचा दिया जाएगा और इनका समाधान किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को समश्या का समाधान करवाने का भी हमने आस्वाशन दिया गया है।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button