हरियाणा

मुख्यमंत्री का अहंकार सातवें आसमान पर – दिग्विजय

सत्यखबर बाढड़़ा (रविन्द्र श्योराण) – हम तो जब भी यहां आते हैं इस इलाके की ऐसी शख्सियत हैं, रास्ता दिखाने वाले लोग और हमारे आइडियल हैं उनका आर्शिवाद लेकर आगे बढ़ते हैं। मुख्यमंत्री अहंकार में चूर हैं, मुख्मंत्री का अहंकार सातवें आसमान का है। यह बात सोमवार देर शाम जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बाढड़़ा के क्रांतिकारी पर राज महताब और मंशाराम की प्रतिमा पर उनकी प्रतिमा पर माला अप्रित कर उनका आशिर्वाद लेने के बाद कही। दिग्विजय 25 सितंबर को महम में होने वाली रैली को लेकर ग्रामीण दौरे कर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि 75 पार का टारगेट देख रहे हैं, महान लोगों को याद करना, माला अप्रित करना मुख्यमंत्री के चेपटर में नहीं है। ये नवंबर अक्तूबर तक का है, जब तक चुनाव है तब तक का अहंकार है। अहंकारी लोगों को 75 पार नहीं विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। ये आज हरियाणा प्रदेश की जनता की आवाज है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि ये हमारे लिये एक अच्छी खबर है क्षेत्रिये दलों के लिए, जितनी गुटबाजी, आपसी फूट भाजपा में होगी। बीजेपी में टिकट एक को मिलेगी, जो लोग 100 की स्पीढ से बीजेपी में जा रहे हैं, 200 की स्पीढ से वापिस भागेंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

निश्चित तौर पर बीजेपी अब दल नहीं दलदल बन चुका है। वेचारिक तौर पर लोग बीजेपी से नहीं जुड़े हैं, ये सोच रहे हैं कि मोदी की लहर है तुम्हारा भी दाव लग जाए। लेकिन ये हरियाणा चुनाव है मोदी का चुनाव नहीं, इसमें लोग हरियाणा के विषय पर वोट देंगे। दिग्विजय ने अभय चौटाला के बयान पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button