हरियाणा

गुरुग्राम की सुमन यादव के UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव चन्दू में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

हाल ही यूपीएससी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था । जिसमें गांव से भी कई होनहार बच्चों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया था। जिनमें से एक पालम विहार क्षेत्र के सराय की रहने वाली सुमन यादव भी है, जिसने 170वीं रैंक से यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनके घर भी जहां बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है,वहीं जहां भी जा रही है जोरदार भव्य स्वागत किया जा रहा है। शुक्रवार को सुमन यादव का गांव चन्दू मे पहुँचने पर इलाके की दर्जन भर पंचायत सहित गणमान्य लोगो ने जोरदार अभिनन्दन किया। देश की प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में शामिल यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में ऑल इंडिया में 170वीं रैंक हासिल करने वाली पांश क्षेत्र पालम विहार से सटे गांव सराय अलावर्दी की बेटी सुमन यादव पुत्री बलवान यादव ने ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकर करते हुए आभार प्रकट किया। जिला पार्षद सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने सुमन का फूलों का बुक्का, शॉल, माला सहित बहुमूल्य उपहार भेंट कर स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर एमडी स्कूल के डायरेक्टर जोगिन्द्र शहरावत ने कहा कि क्षेत्र की इस बेटी ने प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 170वीं रैंक हासिल कर अपने परिवारजनों व क्षेत्र के साथ-साथ हम सभी को गौरवान्वित किया है। सुमन यादव की सफलता से हरियाणा की सभी बेटियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बेहतरीन सफलता से न केवल सुमन यादव के परिवार का मान बढ़ा है, अपितु पूरे गुरूग्राम जिले का और उनके गांव का नाम भी रोशन हुआ है। पूर्व जिला पार्षद अजीत यादव सहित अनेक वक्ताओ ने सुमन यादव को हमेशा ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में वह पूरी ईमानदारी व मेहनत से कार्य करते हुए देश व जनसेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़े। उन्होंने सुमन यादव के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस गांव में उसके मामा रहते हैं।
इस मौके पर फरुखनगर के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण सभरवाल,मनोज यादव जिला पार्षद, हंसराज सरपंच बुढेड़ा, रामचंद्र सरपंच मांकडौला , कुलदीप सरपंच साढराणा, कमलेश देवी सरपंच कालियावास, जोगिंद्र सहरावत एमडी स्कूल माकडोला, महावीर मास्टर, जीतराम मास्टर, जेपी मास्टर भांगरोला,मेद सिंह मास्टर सुखबीर जुडौला, विकास सरपंच, बिल्लू सरपंच, पूर्व जिला पार्षद अजीत यादव, ओम प्रकाश, जगदीश, हंसराज, रामचंद्र यादव, सोनू यादव,जयपाल यादव, सुन्दर यादव के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं सुमन ने एमडी स्कूल माकरोला के विधार्थियों से मुलाकात कर सभी विधार्थियों को आईएएस की तैयारी के बारे में महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी साझा की स्कूल में पधारने पर चेयरमैन जोगिंदर सिंह स्वागत कर बधाई दी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button