बेक्रिंग न्यूज: हरियाणा में दुकान कन्फेक्शनरी की और धंधा गंदा,एक महिला के साथ दो काबू
सत्य खबर, जींद ।
जींद के नरवाना में कन्फेक्शनरी की दुकान में देह व्यापार का काम चल रहा था। पुलिस ने रेड कर यहां से दो पुरुष और एक महिला को काबू कर उनके खिलाफ वेश्यावृत्ति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नरवाना निवासी बलविंद्र और पवन ढाकल रोड पर कन्फेंक्शनरी की दुकान के अंदर बाहर से लड़कियां लाकर अवैध रूप से वेश्यावृत्ति का धंधा करते हैं। अगर यहां रेड की जाए तो वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ हो सकता है।
इस पर पुलिस ने डीएसपी को सूचना से अवगत करवाने के बाद पुलिस कर्मचारी को सिविल ड्रेस में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। बोगस ग्राहक ने अंदर जाकर बात की। अंदर बैठे बलविंद्र और पवन ने उसे लड़की उपलब्ध करवाने की बात कही और उसे एक महिला से मिलवाया।
इस पर बोगस ग्राहक बने कर्मचारी ने पुलिस पार्टी की तरफ इशारा कर दिया। इशार मिलते ही पुलिस ने रेड मारी और पवन, बलविंद्र तथा महिला को काबू कर लिया। तीनों आरोपियों ने बताया कि वह आपस में साझीदार हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ वेश्यावृत्ति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।