हरियाणा

हरियाणा की छोरी विदेश में करेगी प्रदेश का नाम रोशन

सत्य खबर, नारनौल ।
नारनौल की बेटी नीरू यादव ने अब न केवल देश में बल्कि विदेश में भी अपनी धाक जमाते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित एक सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में भाषण देकर सबको चौंकाया।

नीरू यादव इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति में अपना नाम कमा चुकी हैं। वहीं वह हॉकी वाली सरपंच के नाम से भी जानी जाती हैं। न्यूयॉर्क सम्मेलन के बाद नारनौल पहुंचने पर नीरू यादव का अनेक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया।

“सीपीडी मीट-2024” में किया भारत का प्रतिनिधित्व

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

न्यूयॉर्क में पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें नीरू यादव ने नवाचारों पर अपने अनुभव साझा किए। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन “सीपीडी मीट-2024” में नीरू यादव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। नीरू यादव ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व अनुभव विषय पर तीन मई को अपने विचार रखे थे। नारनौल पहुंचने पर नीरू यादव ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि भारत में परिवार को संयुक्त रखने में महिलाओं का बहुत योगदान रहता है। उन्होंने अपने भाषण में कहा अक्सर लोग गांव से शहर की तरफ जाते हैं। लेकिन वह शहर से गांव में आई थी।

गांव में आने के बाद लड़कियों और महिलाओं की जीवन शैली को देखा और यह महसूस किया कि गांव के अंदर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लड़कियों के लिए खेल का मैदान तैयार करवाया और अपनी पंचायत की लड़कियों की हॉकी टीम तैयार की।

इसके अलावा पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने गांव में बर्तन बैंक की भी स्थापना की है। अब गांव में विवाह शादी में स्टील के बर्तनों का उपयोग करते हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इस कार्यक्रम में नीरू यादव के साथ आंध्रप्रदेश की ग्राम पंचायत पिकेरु की सरपंच कुनुकु हेमा कुमारी तथा त्रिपुरा की सेपाहिजला जिला परिषद की सभाधिपति सुप्रिया दास दत्ता ने भी न्यूयॉर्क अपने विचार सांझा किए।

Back to top button