हरियाणा

कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर बाहरी है तो मोदी कैसे वाराणसी जाकर चुनाव लड़ रहे है: पुर्व सीएम हुड्डा

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद शहर के पुराना प्रेस क्लब ग्राउंड में पहुंचकर रैली को संबोधित किया। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने मंच संचालन किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा ने भाजपा की नीतियों पर जमकर प्रहार किया और कहा कि भाजपा की ना तो नीति ठीक है और ना ही नियत ठीक है। भाजपा सिर्फ आम जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा वाले हमारे उम्मीदवार राज बब्बर को बाहरी बता रहे हैं,अगर राज बब्बर बाहरी है तो मोदी कैसे वाराणसी जाकर चुनाव लड़ रहे है। हुडा ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी विशेष का चुनाव नहीं बल्कि आम जनता का चुनाव है। भाजपा के झूठ व फरेब से बाहर निकलना होगा और हर व्यक्ति को खुद राज बब्बर बनकर चुनाव लड़ना होगा तभी जनता की जीत होगी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

अपने बयान में चौधरी उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसान, जवान, पहलवान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, सरपंच और नंबरदार समेत हर वर्ग का तिरस्कार किया। इस सरकार ने व्यापारियों को सुरक्षा देने की बजाए उन्हें फिरौती व जान से मारने की धमकियों का खौफ दिया। किसानों कोए एमएसपी देने की बजाय लाठी और गोलियां दी गईं। जवानों को शिक्षा और नौकरी देने की बजाय बेरोजगारी व नशा दिया गया। पहलवानों को सम्मान देने की बजाय उन्हें सड़कों पर घसीटा। लेकिन अब चुनाव में बीजेपी को अपनी हर एक कारगुजारी का हिसाब देना पड़ेगा। 36 बिरादरी एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देगी और राज बब्बर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
वहीं राज बब्बर ने कहा कि बड़ी उम्मीदों के साथ आपकी उम्मीदें पूरी करने आया हूं। मै आपकी समस्याओं से लड़ने आया हूं। मै आपकों मूल भूत सुविधाएं दिलाने आया हूं। मै अपने लिए नहीं आप के लिए लड़ने आया हूं। राज बब्बर ने भाजपा के 10 साल के शासन काल पर सवाल खड़े करते हुए जमकर सवाल किए कहा कि भाजपा ने बीते 10 सालों में गुरुग्राम की जनता को क्या दिया है। अस्पताल का खाली प्लाट पड़ा है एक अस्पताल की नींव तक नहीं रखी गई,शहर की कोई भी ऐसी सड़क नहीं जिसमें बड़े-बड़े गढ्ढे नहीं हों। गुरुग्राम का एक ही बस अड्डा है जो जर्जर हालत में है। जिसे कंडम घोषित किए 7 साल से ज्यादा हो गया है, इस सरकार में गुरुग्राम को एक भी नया स्कूल, कॉलेज नहीं मिल पाया, पढ़ाई खर्च 10 साल में 10 गुना अधिक हो गया, डीजल, पेट्रोल के दाम डबल तो गैस के दाम ट्रिपल हो गए। मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर खूब ढोल पीटे थे। देश में 100 स्मार्ट सिटी बननी थी। गुरुग्राम में भी स्मार्टसिटी का जुमला लोगों को मोदी सरकार ने दिया था लेकिन जनता को क्या मिला, उनके घरों के सामने कचरे का ढेर, अब इससे ज्यादा भाजपा और क्या देना चाहती है। समय है बदलाव का। जनता को जागना होगा और एकतरफ होकर मौजूदा सरकार को वोट की चोट मारनी होगी, तभी लोगों का विकास होगा और क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर विधायक मामन खान,विधायक मोहम्मद इलियास,विधायक बी बी बतरा,पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया,पूर्व मन्त्री एम एल रंगा,पूर्व विधायक शहीदा खान,पूर्व विधायक रामबीर,पूर्व विधायक शकुन्तला भगवाडिया, जितेंद्र भारद्वाज,वीरेंद्र यादव बिल्लू,वर्धन यादव,सुधीर चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button