हरियाणा

बवानीखेड़ा में इनेलो को झटका, हलका अध्यक्ष जेजेपी में शामिल

सत्यखबर बवानीखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – बवानीखेड़ा विधानसभा में मंगलवार को जननायक जनता पार्टी को उस समय सफलता मिली जब इनेलो के एससी सेल के हलका प्रधान एवं जिला पार्षद संजय तिगड़ाना ने अपने समर्थकों सहित इनेलो छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।

हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाया और कहा कि जेजेपी में जिला पार्षद संजय एवम उनके साथ आए सभी परिवारों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। जिला पार्षद के साथ रणबीर सिंह, अनिल परमार, कर्मदीप, सत्यप्रकाश, संतलाल मास्टर, कर्मबीर, महेश शर्मा के परिवारों ने भी जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

जिला पार्षद तिगड़ाना ने कहा कि जेजेपी-बसपा गठबंधन ही एकमात्र ऐसा गठबंधन है जो किसान कमेरे एवं गरीब लोगों की आवाज उठाता है और यही गठबंधन भाजपा को हराकर गरीब एवं कमरे लोगों की सरकार बना सकता है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर वह इनेलो छोड़कर जेजेपी में शामिल हो रहे हैं।

इससे पूर्व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने तिगड़ाना गांव स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर में पहुँच कर शीश नवाया एवम देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। जेजेपी नेता ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा, बवानीखेड़ा हल्का अध्यक्ष जगदीश धनाना, प्रेम चेयरमैन, वैद्य रामसिंह, अजीत तंवर, सत्यपाल घुसकानी, सूबेदार विजयपाल सिंह, सतबीर घुसकानी, सिद्धार्थ सहित जेजेपी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button