बवानीखेड़ा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के बढ़ावे को लेकर कार्यकर्ता, प्रभारी करेंगे प्रचार प्रसार
सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील कुमार) – शहीद गुलाब सिंह स्थित धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस बैठक का आयोजन आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 1 बूथ 10 यूथ के आयोजन को लेकर किया गया जिसमे बवानीखेड़ा को 12 जोन और 40 सेक्टरों में बाटा गया। इस बैठक में जोन और सेक्टरों के प्रभारियों व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने भी भाग लिया और पार्टी के बढ़ावे को लेकर कार्यकर्ता और प्रभारी भी गाँव गाँव जाकर प्रचार और प्रसार करेंगे।
फतेहाबाद में नशे की ओवरडोज से महिला की मौत, महिला का पति 5 साल से है जेल में बंद
आयोजन को लेकर भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सयोजक दीपेश सारसर ने बताया कि आज हमने कांग्रेस पार्टी की आगामी रणनीतियों को लेकर बैठक का आयोजन किया है जिसमे हमारे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रभारियों ने इसमें भाग लिया है। बैठक के दौरान रणनीतियां तैयार करते हुए प्रभारियों ने 1 बूथ 10 यूथ का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया जिससे कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बढ़ावा मिल सके, बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में जोनल और सेक्टर प्रभारियों की भी बैठक लेकर अलग अलग जोन में बाटने का कार्य किया गया है जिससे कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को दरसाया जा सके और पार्टी के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके।