हरियाणा

ग्राम विकास के लिए हलके को मिला सवा छह करोड़ का विशेष पैकेज – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत तीन करोड़ सात लाख रूपये की अनुदान राशि सरपंचों के खातों में आ गई है। इस राशि से सफीदों व पिल्लूखेड़ा ब्लाॅकों के अनुसूचित जाति बाहुल गांवों में कल्याणकारी विकास कार्य करवाये जाएंगे। यह जानकारी विधायक जसबीर देशवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति बाहूल क्षेत्रों में पक्की गलियां, चौपाल, कब्रिस्तान की चार दिवारी, बस क्यू शेल्टर, वृद्धा आश्रम, अंबेडकर भवन निर्माण जैसे विकास कार्य होंगे। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति बाहूल क्षेत्रों का विकास और इस वर्ग के लोगो का उत्थान ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क योजना के तहत सफीदों हलके को 3.15 करोड़ की राशि मिली है। इस राशि से खेतो के रास्तों (प्लाटी) का निर्माण होगा। इसकी कुल लंबाई 26.04 किमी है। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों को भी समय सीमा में विकास कार्यो को पूरा करने का निर्देश दे दिया है। दोनो योजनाओं के अंतरगर्त मंजूर किए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत अंटा गांव को रू. 1525000, ऐंचराखुर्द को रू. 511500, टोडीखेड़ी को रू. 2173200, डिडवाड़ा को रू. 372000, बसीनी को रू. 1592000, खातला को रू. 791500, खेड़ाखेमावती को रू. 315000, पाजूखुर्द को रू. 914000, हाट को रू. 715000, सरफाबाद को रू. 852000, बहादुरगढ़ को रू. 817500, नया सिवानामाल को रू. 550000, सिवानामाल को रू. 14,22,000, रोढ को रू. 990100, रत्ताखेड़ा को रू. 1000000, आफताबगढ़ को रू. 529000, मुआना को रू. 1231000, सिंघाना को रू. 22,30600, बड़ौद को रू. 446000, धर्मगढ़ को रू. 91000, हरिगढ़ को रू. 430000, सिंघपुरा को रू. 1227000, रजानाकलां को रू. 688000, ढाठरथ को रू. 886000, पिल्लूखेड़ा को रू. 1640000, अमरावलीखेड़ा रू. 18,83,400, भागखेड़ा को रू. 627600, धड़ौली को रू. 826900, लुदाना को रू. 232000, हाडवा को रू. 304000, भिड़ताना को रू. 675000, भुरायण को रू. 948100, खरकगागर को रू. 328000 और मोहम्मदखेड़ा को रू. 970000 राशि जारी हुई है।

विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास नीति पर आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से सफीदों हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास कराना संभव हो सका।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button