हरियाणा

बवानीखेड़ा क्षेत्र में फिर हुई रोडवेज बस की कमी, छात्राए मुख्यमंत्री का करेंगी विरोध

सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील जांगड़ा) – दिन बदला तारीख बदली लेकिन नहीं बदली बवानीखेड़ा कॉलेज में पढ़ने वाली इन छात्राओ के हालात। समस्या को लेकर छात्राओ ने अनेको बार ज्ञापन दिए, रोड जाम भी किया, रोष प्रदर्शन भी हुआ लेकिन परिवहन विभाग को इसका जरा भी असर नहीं हुआ। हलके के विधायक भी इस बारे में चुप्पी साधे हुए है। छात्राए परेशान है कुछ दिन पहले हल्का विधायक को इस समस्या को लेकर ज्ञापन भी दिया था। इस खतरे के सफर में कोई हमसफ़र नहीं विभाग में भी समस्या की कोई सुनवाई नहीं। बड़े बड़े दावों के पुल पर केवल झूठे आस्वासन की ही गाडी दौड़ती है। बवानीखेड़ा क्षेत्र के गाव कुंगड़ की सेकड़ो छात्राए कई महीनो से हर रोज बस की खिड़कियों में लटक कर यु ही खतरो का सफर तय करती है।

कुंगड़ पुर सिवाड़ा मार्ग पर रोडवेज की बस एक है और छात्राए सेकड़ो। सबको जल्दी है कॉलेज पहुंचने की लेकिन क्षेत्र में परिवहन सेवा दम तोड़े हुए है। एक तो बस में जगह नहीं और ऊपर से मनमर्जी से चलने वाली दूसरी बस का भरोसा नहीं है। ऐसे में कैसे जायेंगी कॉलेज में बेटियां और कैसे पढेंगी बेटियां। यहाँ की छात्राए पहले भी समस्या को लेकर रोड जाम भी कर चुकी है। और विभागीय अधिकारियो को भी समस्याए बता चुकी है पर फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं। इनकी कही भी कोई सुनवाई नहीं जिसका इनमे में रोष है। छात्राओ की मांग है की बवानीखेड़ा क्षेत्र के कुंगड़ पुर सिवाड़ा मार्ग पर महिला स्पेशल बस चलायी जाए जिससे उन्हें लटकर सफर करने से राहत मिले क्योंकि इस मार्ग पर पहले भी महिला स्पेशल बस चलती थी लेकिन वह विभागीय अधिकारियो की मनमानी की भेट चढ़ गयी और छात्राए लटक कर सफर करने पर मजबूर हो गयी। महिला स्पेशल को विभाग के अधिकारियो की मनमानी से बंद कर दिया गया। आँखे बंद किये बैठा हुआ है विभाग।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पिछली बार भी अधिकारियो ने छात्राओ की बसों की समस्या को लेकर बसों का टाइम बढ़ाने का आस्वासन दिया था लेकिन उससे भी कोई समाधान नहीं हुआ इस समस्या का। छात्राओ का कहना है की प्र्सासन जल्द ही उनकी परेशानियो को समझे और उनके लिए कुंगड़ पुर सिवाड़ा मार्ग पर महिला स्पेशल बस चलाये नहीं तो हम जल्द ही इकट्ठे होकर रोड जाम भी करेंगे आने वाली 2 तारीख को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बवानीखेड़ा आएंगे तो उनके खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करेंगे और उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। पहले भी इस मार्ग पर हमारे लिए स्पेशल बस चलती थी वो अब बंद कर दी गयी जिसके कारण हमें बस और ऑटो में लटक कर सफर करना पड़ता है। छात्राओ का कहना था की कभी मनोहर लाल भी हमरे साथ इस मार्ग पर बस में सफर करके देखे और छात्राओ की परेशानियो को समझे की हमें कितने मुस्किलो से गुजरना पड़ता है। हमारे तो विधायक भी लाजवाब है जिनका इतनी शिकायतो के बाद भी कोई जवाब नहीं है।

हालाँकि इस बारे में जब हल्का विधायक को छात्राओ द्वारा ज्ञापन दिया गया तो वहाँ से कोई आस्वासन भी नहीं दिया गया और इस बारे में जब विधायक से न्यूज़ की टीम ने बात करनी चाही तो विधायक का कोई जवाब नहीं था बार बार फोन करने के बाद भी विधायक साइलेंट बने समश्या को अनदेखा कर रहे थे उन्होंने एक बार भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। बवानीखेड़ा में दावों की हवा निकली हुई है विभाग सोया है और हल्का विधायक चुप्पी साधे हुए है जिसका खामियाजा छात्राओ को भुगतना पड़ रहा है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button