राष्ट्रीय
बहादुर जवान भारत की अमूल्य धरोहर :- सुदेश चहल पुनिया
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
भारत देश के बहादुर जवान इसकी अमूल्य धरोहर है। जब हम आराम से अपने घरों में सो रहे होते हैं, तो ये वीर सैनिक आंधी-तूफान व ओलों की भी परवाह ना करते हुए सीमा पर तैनात रहते हैं। जब इन सैनिकों के साथ कुछ अनहोनी होती है, तो फिर हर भारतीय का दिल कांप उठता है। इसका अभी ताजा उदाहरण पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा हमारे 42 से भी ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतारना है। देश का बच्चा-बच्चा इस कुकृत्य से आहत है और सदमें के साये में है। इस सदमें के चलते राह ग्रुप की राष्ट्रीय सलाहकार व प्राचार्या सुदेश चहल पूनियां ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवानों की शहादत व देश को मिली असीम पीड़ा के चलते राह संस्था के राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में फरवरी माह में प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।