इनैलो के हलका युवा प्रधान बने विशाल मिर्धा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
इनैलो नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने इनेलो संगठन को और ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए प्रदेश में हलका युवा प्रधानों की नियुक्ति की है, ताकि पार्टी का प्रचार-प्रसार सही तरीके से हो सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ा जा सके। इसी कड़ी में इनेलो के सक्रिय कार्यकत्र्ता एवं नरवाना वासी विशाल मिर्धा को पार्टी हाइकमान ने हलका युवा प्रधान की जिम्मेवारी सौंपी है। नवनियुक्त हलका प्रधान विशाल मिर्धा ने हलका युवा प्रधान बनने पर पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, प्रतिपक्ष नेता अभय चौटाला, करण चौटाला और युवा प्रदेशाध्यक्ष जस्सी पेटवाड़, जिलाध्यक्ष अनुराग खटकड़ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, वे उस पर खरा उतरेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। हलका युवा अध्यक्ष बनने पर लक्ष्मण मिर्धा, सुदेश चोपड़ा, सतीश उझाना, सुनील बदोवाल, अंकुश जागलान, प्रदीप नैन, यशपाल धरौदी, मनीष, कुलदीप, सचिन मोर आदि ने बधाई दी।