हरियाणा

बाबा सैन धर्मशाला कार्यकारिणी विवाद का हुआ पटाक्षेप

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बाबा सैन धर्मशाला कार्यकारिणी गठन के विवाद का पटाक्षेप हो गया है और परस्पर सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। इस कार्यकारिणी गठन को लेकर बाबा सैन भगत धर्मशाला में सैन समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सैन एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह नंबरदार ने की। बैठक के अध्यक्ष आजाद सिंह नम्बरदार ने उपस्थित समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे परस्पर सहमति से प्रधान का चुनाव करें क्योंकि परस्पर सहमति और भाईचारे में बहुत बड़ी ताकत होती है। तदोपरांत प्रधान के लिए चर्चा शुरू हुई और चर्चा में अनेक नाम सामने आए। सामने आए नामों में उपस्थित लोगों ने चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से बीरभान बड़ौद को प्रधान मनोनित कर दिया और सभी ने तालियों की गडगड़ाहट के साथ उनके नाम पर अपनी मोहर लगा दी।

Haryana News: हरियाणा में नगर परिषद व नगर पालिकाओं को बनाया जाएगा हाईटेक, आधुनिक उपकरणों से होंगी लैस

इसी प्रकार सर्वसम्मति से अन्य कार्यकारिणी का गठन करते हुए सरपरस्त सुभाष सहल, सलाहकार मा. सतपाल, उपप्रधान भीम सिंह भोजगी, सचिव रमेश बाजवान व कोषाध्यक्ष सतीश पंवार को बनाया गया। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने चुनी गई नई कार्यकारिणी को फूलों की मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान वीरभान बडौद ने कहा कि समाज में उन्हें जो यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उसे वे दिन रात एक करके के पूरी कर्मठता के साथ निभाने का प्रयास करेंगे तथा संपूर्ण समाज को साथ लेकर समाजहित के कार्य करेंगे। बता दें कि इस कार्यकारिणी गठन को लेकर 2 पक्षों में विवाद पनप गया था और इस नई कार्यकारिणी गठन के उपरांत फिलहाल विवाद थम गया है।

Haryana CET: हरियाणा में CET का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रजिस्ट्रेशन के लिए कभी भी खुल सकता है पोर्टल

Back to top button