बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सब्जी को नुकसान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
क्षेत्र में बारिश होने से जहां गेहूं की फसल को फायदा हो रहा है, वहीं शहर में बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा होता है। इसका मुख्य कारण यह है कि शहर में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, क्योंकि दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे पानी नालियां बंद पड़ी हुई हैं। यही नहीं सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है। जिस कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं बीती देर रात्रि कहीं-कहीं बारिश की बूंदों के साथ ओलावृष्टि भी हुई है, जिस कारण सरसों की फसल व सब्जी को नुकसान पहुंचा है। गांव ढाबी टेक सिंह के किसान भीम सिंह ग्रोवर ने बताया कि उनके गांव में 40-50 एकड़ में भिण्डी, करेला और टमाटर की सब्जी उगाई हुई है। लेकिन रात को ओलावृष्टि होने से सब्जी की फसल को 70-80 प्रतिशत नुकसान हुआ है। कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि नरवाना क्षेत्र में 23 एमएम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन गेहूं की सिंचाई के लिए 60 एमएम बारिश की जरूरत होती है, जो कि नाकाफी है। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से सब्जी और सरसों की फसल नष्ट होने की कोई सूचना नहीं आई हैं। लेकिन इतना जरूर है कि सब्जी और सरसों की फसल को ओलावृष्टि से नुकसान अवश्य हुआ होगा।