हरियाणा

बिजली निगम ने चलाया बिजली चोरी पकडऩे के लिए अभियान

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बिजली विभाग ने सफीदों क्षेत्र में बिजली चोरी पकडऩे का अभियान चलाया है और इस अभियान के तहत विभाग ने करीब 10 बिजली चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल की है और बिजली चोरी करने वालों पर करीब 4 लाख रूपए जुर्माना किया है। बिजली निगम के जेई सुरेश ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बिजली की चोरियां बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते ट्रांसफार्मर ओवरलोड़ होकर डैमेज हो रहे हैं, जिसको लेकर उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों की बिजली चोरियां पकड़ी गई हैं उनको मौके पर ही जुर्माने के चालान सौंपे गए हैं। उनके बिजली के कनैक्शन काट दिए गए हैं तथा इसके साथ ही उनकी एफआईआर भी करवाई गई है। सरकारी कालोनियों (क्वार्टरों) में भी बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की गई हैं तथा वहां भी बिजली की चोरी के केस पाए गए हैं। एसडीओ विनीत कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बिजली की चोरी करता पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

जिन लोगों को बिजली चोरी का जुर्माना लगाया गया है, जब तक वे इस जुर्माने को नहीं भरते तब तक उनकी बिजली सप्लाई चालू नहीं की जाएगी तथा एफआईआर के आधार पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बिजली चोरी पकड़वाने में निगम की मदद करें। अगर कोई बिजली चोरी करने वालों की सूचना विभाग को देता है तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल
Haryana: हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, देखिये पूरी लिस्ट

Back to top button