राष्ट्रीय
विश्व वानिकी दिवस पर लगाये छायादार पौधे
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष में केएम राजकीय महाविद्यालय में फलदार, फूलदार व छायादार पौधे लगाने में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कॉलेज के प्रोफेसर जयपाल आर्य ने कहा कि हमें अपने घर, आंगन, खेत, खलिहान और सार्वजनिक जगहों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। पेड़ पौधे ना केवल हमें छाया देते हैं, बल्कि यह फल और फूल भी देते हैं। इसके अतिरिक्त इनसे पर्यावरण सुरक्षित रहता है, यह वर्षा लाने में भी सहायक होते हैं।
उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि देश, प्रदेश हरा-भरा हो सके और प्रदूषण से बचाव रहे।