शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए केवाइएस चलायेगा जागरूकता अभियान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
क्रांतिकारी युवा संगठन द्वारा शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर छोटूराम पार्क में एक आम सभा की और शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्प अर्पित किये। सभा में क्रांतिकारी गीत और कविताओं के माध्यम से क्रांतिकारी विचारों पर प्रकाश डाला। रवि ने कहा कि भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। क्रांतिकारियों ने यह बात कही थी कि उनका मकसद सिर्फ अंग्रेजी सरकार से भारत को आज़ाद करवाना नहीं था, बल्कि काले पूंजीपतियों से भी आजाद करवाना था। उन्होंने कहा कि अगर आजाद भर में भी मजदूर किसानों और महिलाओं की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो वो सही मायने में आजाद नहीं होगा।
आज उनकी कही बातें सौ फीसदी सच साबित हो रही हैं। देश मे आज मेहनतकश आवाम की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। देश मे धर्म के नाम पर लोगों को आपस मे लड़वाया जा रहा है। इस सभा में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण के लिए क्रांतिकारी युवा संगठन देश के अलग अलग हिस्सों में जन जागरूकता अभियान चलाएगा और शहीदों के सपनों का भारत का निर्माण जरूर करेगा। इस मौके पर कुलदीप, रवि, अजय, विकास, दिनेश, जनित, प्रवीण, ज्योति, मानसी, नीलम, एकता, मंजू, अंजलि, सुषमा आदि सदस्य शामिल रहे।