राष्‍ट्रीय

मंडी मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी न होने से परिवार का गुजारा हो रहा है मुश्किल – सतपाल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा मण्डी मजदूर यूनियन का राज्य प्रतिनिधि मण्डल महासचिव सतपाल सरोवा के नेतृत्व में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डा. जे गणेशन से रबी फसल की मजदूरी बढ़ाने के लिए मिले। सतपाल सरोवा ने कहा कि कि केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 105 रूपये बढ़ाकर 1840 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है। लेकिन मंडी मजदूरों की मजदूरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। उन्होंंने कहा कि वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे मण्डी मजदूरों को परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है।

Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर करारा प्रहार – '1947 में हमने ही चुना था भारत!'
Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर करारा प्रहार – ‘1947 में हमने ही चुना था भारत!’

उन्होंने कहा कि प्रदेश की अनाज मण्डियों में लाखों की संख्या में मण्डी मजदूर कृषि उत्पादन को व्यवस्थित करने, वाहनों से उतारने, तोलने, बोरियों में भरने, नमी से बचाने का कार्य करते हैं। इनकी आजीविका कृषि उपज को संभालने, देश की जनता को भूख से बचाने में दिन-रात करने में जुड़ी हुई है, परन्तु इन मजदूरों की न तो कोई सामाजिक सुरक्षा है व जरूरत की सभी चीजें इनकी पहुंच से बाहर होती जा रही है। उन्होंने मांग की कि इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मण्डी मजदूरों की मजदूरी 25 प्रतिशत बढ़ाई जाए तथा बढ़ी हुई नई मजदूरी एक अप्रैल से रबी फसल के दौरान लागू की जाए। इस अवसर पर बलवंत सिंह, हुकूम चंद, राजबीर चौहान, भरथू राम, नानकु राम, दलशेर सिंह आदि मौजूद थे।

Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?
Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?

Back to top button