राष्‍ट्रीय

बीएलओ राजेश टांक को श्रेष्ठ बूथ लेवल ऑफिसर के अवार्ड से किया सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?
Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?

उपमंडल नरवाना के बूथ नंबर 146 के बीएलओ राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ढ़ाणी मेें जेबीटी राजेश टांक को उपायुक्त जींद द्वारा श्रेष्ठ बूथ लेवल ऑफिसर से सम्मानित किया गया। निर्वाचन कानूनगो उषा ने बताया की राजेश टांक ने शहर की स्लम बस्तियों नई बस्ती, आजाद नगर, ईस्माइलपुर रोड के लोगों को मत, मतदाता, मतदान के बारे में घर-घर जाकर जागरूक किया। उन्होंने उपमंडल स्तर पर मतदाताओं और बूथ लेवल ऑफिसर्ज को जागरूक करने और समय-समय पर इलेक्शन कानूनगो का साथ निभाया। इसके अतिरिक्त स्पेशल ड्राइव और रैली के द्वारा अधिकतर वोटर रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन फैमिली डिटेल अपलोड करने के लिए इनके कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य राजेंद्र आजाद ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रवक्ता रविंद्र मित्तल, विक्रमजीत सिंह च_ा, महेंद्र शास्त्री, नगर पार्षद अमरजीत बबलू, राम भगत व अनिता गोयल के साथ-साथ अनेक मतदाता उपस्थित रहे।

Baba Shivanand Death: कबीर नगर की सादगी से राष्ट्रपति भवन तक का सफर, बाबा शिवानंद की अनसुनी कहानी खत्म!
Baba Shivanand Death: कबीर नगर की सादगी से राष्ट्रपति भवन तक का सफर, बाबा शिवानंद की अनसुनी कहानी खत्म!

Back to top button