हरियाणा

बैठक में संगठनात्मक ढांचे का विस्तार करने के लिए गए निर्णय

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- भारतीय जनता पार्टी नरवाना की शहरी ईकाई की एक बैठक आदर्श बाल मंदिर विद्यालय में हुई। बैठक में हल्का प्रभारी हरेन्द्र डूमरखा, महामंत्री दलबीर चौपड़ा व सुरेश दनौदा ने कार्यकत्र्ताओं को संगठन को मजबूत करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मीडिया प्रभारी अचल मित्तल ने बताया कि संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने व विस्तार करने के लिए बैठक मे कई अहम निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसलिए इस पार्टी में बूथ स्तर पर जोर दिया जाता है। सभी ने इस बात पर बल दिया कि सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाया जाए और विपक्षी दलों के दुष्प्रचार को भी उजागर किया जाए। हरेन्द्र डूमरखा ने कहा कि भाजपा ही राष्ट्र का विकास कर सकती है। वर्तमान में भारतीय परिदृश्य पर नरेंद्र मोदी का दूर-दूर कोई विकल्प नहीं है। इस अवसर पर हंसराज समैण, सुरेन्द्र नंबरदार, भारत भूषण, जोरा सिंह बडनपुर, नसीब दनौदा, हिमांशु शर्मा, विकेश तागरा, रीछपाल शर्मा  सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहें।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button