राष्ट्रीय
दिव्य किरण संस्था में दिव्यांग बच्चों की माताओं को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिव्य किरण संस्था में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिवयांग बच्चों को उपहार वितरित किए गए। संस्था निदेशक रिया जांगड़ा ने कहा कि महिलाएं जीती-जागती दुर्गा का रूप हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, किरण बेदी, पीवी सिंधू सहित अनेक महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वो अपनी बेटियों को जंजीरोंं में न जकड़कर उन्हें अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षित करें, ताकि वो भी मेहनत के बल पर कामयाब होकर अपना मुकाम हसिल कर सकें। इस दौरान दिव्यांग बच्चों की माताओं को स्मृति चिह्न भेटं कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रिया जागंडा, कमल, सुमन शर्मा, हीना, लक्षिता, कमलेश, विधा देवी, रेनु, सोनिया मौजूद रहे।