हरियाणा

भवन एवं सन्निर्माण कामगर संघ हरियाणा तहसील लोहारू की हुई बैठक

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – भवन एवं सन्निर्माण कामगर संघ हरियाणा तहसील लोहारू की बैठक तहसील प्रधान मांगे राम भाकर की अध्यक्षता में शास्त्री पार्क में हुई । बैठक में मुख्य वक्ता जिला महामंत्री सन्दीप खेडा ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के श्रम विभाग ने जब से श्रमिकों के पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है, तभी से श्रमिक वर्ग दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं। उनका न तो ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है और न ही उन्हें सरकारी योजनाओं का कोई लाभ मिल रहा है।हरियाणा सरकार को अपनी जीत पर घमंडी हो गईं हैं।

सन्दीप खेड़ा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि श्रमिकों की बेटी की शादी के लिए कन्यादान की राशि एक लाख एक हजार रूपए दी जा रही है, जबकि जमीनी स्तर पर पिछले दिसंबर माह से किसी भी श्रमिक को एक पैसा भी नहीं मिला ओर 2018 में सभी सुविधाओं के आवेदन रदद् कर दिया है । इसी तरह श्रमिकों की दर्जनों ऐसी समस्याएं है, जिसके समाधान को लेकर सरकार कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। खेड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार के विराट विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला भर के श्रमिक 19 जून को सुबह नौ बजे नहेरु पार्क में एकत्र होंगे और एक विरोध जुलूस के रूप में शहर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपेंगे।

Masoom Sharma Show
Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार ने श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो यह प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर गांव स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर राकेश मोरका, अशोक कुमार, अमित चैहड़ कला ,मेवा सिंह कुंडल, निशा चैहड़ कला, भारतरत्न ,सुनिल, सन्तोष, निशु, सहित अन्य पदाधिकारी व सैकड़ो श्रमिक मौजूद थे।

हरियाणा में अब संयुक्त परिवार बनवा सकेंगे अपनी अलग पीपीपी
Haryana PPP: हरियाणा में अब संयुक्त परिवार बनवा सकेंगे अपनी अलग पीपीपी, सरकार ने पोर्टल पर किए आवश्यक बदलाव

Back to top button