हरियाणा

भाई बना भाई का दुश्मन, घर से बेघर करने पर तुला भाई

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – प्रोपर्टी के चक्कर में भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा है। मामला फतेहाबाद के गांव नखाटिया में सामने आया है। गांव नखाटिया निवासी राजकुमार का आरोप है कि उसके भाई उन्हें उनके मकान से बेघर करने पर तुला हुआ है। बार-बार उनके घर आकर उन्हें घर खाली करने की धमकी दे रहा है। उसे तथा उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। राजकुमार ने बताया कि वह 6 बेटियों और पत्नी के साथ एक कमरे के बने इस मकान में गुजर बसर कर रहा है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

आरोप है कि उसका भाई जो पहले से अपनी संपंति बेच कर गांव से चला गया था अब उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है जब उसने विरोध किया तो उसके भाई ने उसे मकान तुरंत खाली करने की धमकी भी दी। उसकी बात न मानने पर उसे तथा उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त राजकुमार ने सीएम विंडो में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button