राष्‍ट्रीय

भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर मनाई खुशियां

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :

Rajiv Gandhi 34th death anniversary: राजीव गांधी की तस्वीर ने फिर जगा दी यादें राहुल के वादे में दिखा एक बेटा और नेता का संकल्प
Rajiv Gandhi 34th death anniversary: राजीव गांधी की तस्वीर ने फिर जगा दी यादें राहुल के वादे में दिखा एक बेटा और नेता का संकल्प

– पाक सेना के कब्जे में विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान सरकार द्वारा रिहा करने के आदेश की खबर मिलते ही भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और इस खुशी में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष दिलबाग बरटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी थी, कि अगर अभिनंदन को कुछ भी हो गया, तो पाकिस्तान को गंभीर परिणाम से गुजरना होगा। जिसके बाद पाकिस्तान भारत की धमकी से डर गया और उसने बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करने का फैसला ले लिया। यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा था, वो अब करके दिखा दिया है, जिस कारण देश मेंं चारों तरफ प्रधानमंत्री की प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर नत्थूराम, विनोद कालीरामणा, रविन्द्र, सुभाष, जोगेश, प्रदीप अंबरसर, सतबीर शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Indian Army: सेना अधिकारी का खुलासा! कैसे दिए LoC पर दुश्मन को एक के बाद एक झटके
Indian Army: सेना अधिकारी का खुलासा! कैसे दिए LoC पर दुश्मन को एक के बाद एक झटके

Back to top button