राष्‍ट्रीय

सेना पर राजनीति कर भाजपा ले रही लोगों की सहानुभूति – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर जननायक जनता पार्टी की पहली जनसभा हुई। इस जनसभा में आस-पास के गांव के लोगों को भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला को सुनने के लिए लोग सुबह से ही चबूतरे पर बैठे रहे और जब तक वे नहीं बोले, तब तक अपनी जगह से नहीं हिले। बिनैण खाप के चबूतरे पर पहुंचने पर बिनैण खाप के प्रधान नफे सिंह नैन ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मंच संचालन खाप के प्रवक्ता रघबीर नैन ने किया। सांसद दुष्यंत चौटाला को गांव दनौदा के डॉ. बलराज ने चांदी का ताज देकर सम्मानित किया, लेकिन सांसद ने वहीं चांदी का ताज गऊशाला में दान कर दिया। सर्वजातीय खाप ने हल देकर सांसद का मान बढ़ाया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेना पर राजनीति कर भाजपा लोगों की सहानुभूति लेना चाहती है। लेकिन लोग भाजपा के मनसूबे समझते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया है, ताकि लोग उनके पक्ष में वोट डाल सके। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में स्थित फैक्टरियों में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का देने का काम सरकार बनने पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश भर की खापें बड़ी सूझबूझ से फैसले लेती हैं, जो फैसलें कोर्ट भी नहीं ले सकती, उन खापों के पदाधिकारी आपसी समझौता करवा देते हैं। इसलिए युवाओं को बुजुर्गों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने बिनैण खाप के चबूतरे पर 11 लाख रूपये देने की घोषणा की तो, सांसद निधि कोष से 1 पानी का टैंक गऊशाला को दिया। इस अवसर पर डॉ. बलराज दनौदा, रघबीर नैन, बलवान, डॉ. प्रीतम मेहरा, निशान सिंह, पिरथी सिंह, मियां सिंह सिहाग, बिट्टू नैन, चरणजीत मिर्धा, कृष्ण राठी, प्रदीप गिल, नरेन्द्र श्योकंद, प्रदीप बूरा, अमर नैन, शीशपाल गुलाडी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button