हरियाणा

भाजपा का शासनकाल एक बुरे सपने जैसा, दोबारा नहीं दोहराएगी जनता – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर सरकार के पिछले पांच वर्षों के दौरान लिए गए अधिकांश फैसले जनविरोधी रहे, जिनका सीधा असर लोगों की जेब और उनकी आजीविका और आमदनी पर पड़ा। हरियाणा में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू करके खट्टर सरकार लोगों के चालान नहीं बल्कि सीधे रूप से उनकी जेब काट रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन यातायात पुलिस के हत्थे चढ़ जाए तो वाहन मालिक को भारी भरकम राशि अदा करके ही अपना पिंड छुड़वाना पड़ता है और प्रदेश के लोगों में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर खासा रोष है। दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी के सत्ता में आने पर नया मोटर व्हीकल एक्ट को निरस्त कर दिया जाएगा।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता ने मनोहर लाल खट्टर के राज में अराजकता, आगजनी, घोटाले, हिंसा, अव्यवस्था और बढ़ते अपराधों का दौर देखा है। जनता ने सीएम के हिंसात्मक व्यक्तित्व का पहलू भी देखा है जिसमें उन्होंने कुछ दिन पहले एक ब्राह्मण नेता का गला फरसे से काटने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि जनता ने मनोहर लाल खट्टर की शह में हुए बड़े-बड़े घोटाले भी देखे हैं जिन्हें सीएम खुद मनोहर ढंग से दबाने में लगे हैं। बेरोजगार युवकों को सैंकड़ों किलोमीटर दूरी तय करके दूर-दराज के जिलों में परीक्षाएं देने जाना पड़ा और जिसमें अनेक युवाओं की जान चली गई। जेजेपी नेता ने कहा कि भाजपा का पांच वर्ष का शासनकाल एक बुरे सपने जैसा रहा जिसे प्रदेश की जनता दोबारा दोहराना नहीं चाहेगी।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

शुक्रवार को उकलाना हलके का दौरा कर रहे दिग्विजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जेजेपी नेता दुष्यंत का विजन नया हरियाणा बनाने का है और प्रदेश की कमान एक युवा नेता के हाथों में आएगी तो एक उन्नत हरियाणा का उदय होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अन्य नेताओं को मौका देकर देखा लिया है इस बार एक युवा नेता को मौका दें। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि दुष्यंत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर किसान, मजूदर, गरीब, पिछड़े छोटे दुकानदार का कर्ज माफ होगा, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नौकरियों में 10 अंकों की वरीयता मिलेगी। नौकरी के लिए परीक्षाएं देने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उनकी परीक्षाएं गृह जिलों में ही होंगी और बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपये प्रति माह दी जाएगी।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

दिग्यिजय चौटाला ने कहा कि रोहतक में 22 सितंबर को उमड़े जनसैलाब ने विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है और प्रदेश के लाखों लोग रोहतक में मनोहर लाल सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर कर चुके हैं। दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव चमारखेड़ा, खैरी, कंडूल, किनाला, पाबड़ा, फरीदाबाद, भैणी बादहशाहपुर आदि गांवों का दौरा किया।

Back to top button