लगभग 40 उम्मीदवारों पर बन चुकी है सहमति, बाकि पर मंथन जारी – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची नवरात्रों के पहले दिन जारी करेगी। सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी जेजेपी उम्मीदवारों के चयन के लिए सभी हलका पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर कर रही है और करीब 40 उम्मीदवारों पर पार्टी की सहमति बन चुकी है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में कई विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकों मे उम्मीदवारों के चयन के लिए चर्चा की।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने शुरू हो गए है और जेजेपी नवरात्रों के पहले दिन अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर देगी। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर की रोहतक में हुई जेजेपी की विशाल रैली के बाद पार्टी लगातार हलका पदाधिकारियों के साथ उम्मीदवारों को लेकर बैठक कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओं के साथ बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों पर सहमति बन गई है और बाकियों पर अभी मंथन जारी है। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा युवाओं व महिलाओं को टिकट देने में तरजीह देगी।
वहीं उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस की गुटबाजी और भाजपा की वायादा खिलाफी के चलते जनता दोनों ही दलों को नकार रही है। दुष्यंत ने कहा कि आज प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है जिसमें जनता जननायक जनता पार्टी के साथ मजबूती से जुड़कर आगे बढ़ रही है।