उपायुक्त आदित्य दहिया ने एसडीएम काम्पलैक्स व पीजी कालेज का किया निरीक्षण
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आदित्य दहिया ने शुक्रवार को सफीदों के एसडीएम काम्पलैक्स व पीजी कालेज का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक अश्वनी शैणवी, एसडीएम मनदीप कुमार व एएसपी अजीत सिंह शेखावत विशेष रूप से मौजूद थे। उपायुक्त ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर जहां नामांकन भरे जाने के कक्ष का निरीक्षण किया और सभी प्रबंधों का जायजा लिया।
उन्होंने चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर एसडीएम मन्दीप कुमार से विशेष चर्चा की। गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए 27 सितम्बर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उपायुक्त आदित्य दहिया ने बताया कि यह प्रक्रिया रविवार तथा राजपत्रित अवकाश को छोडकर लगातार 4 अक्तुबर तक चलेगी। नामांकन का समय प्रात: 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक रहेगा और सफीदो विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों को अपने नामांकन स्थानीय एसडीएम कोर्ट मे दाखिल करने होगे। उन्होंने चुनाव आयोग की हिदायतों का हवाला देते हुए बताया कि नामांकन के समय उम्मीदवार सहित मात्र 5 व्यक्तियों का प्रवेश मान्य होगा।
इसके इलावा उमीदवार केवल 3 गाडियां कोर्ट परिसषर में ला सकता है जोकि नामांकन स्थल से 100 मीटर की दुरी पर खड़ी करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने कार्य सुचारू रूप से करें ताकि चुनाव के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत न आए। अधिकारी व कर्मचारी अनुमति लेकर ही किसी कार्य के लिए अपने स्टेशन को छोड़े।