हरियाणा

भाजपा को जिताने के लिए काम कर रही है कांग्रेस – नवीन जयहिंद

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कांग्रेस पार्टी के मौजूदा हालात पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुमारी शैलजा के अध्यक्ष बनने से भी कांग्रेस पार्टी में कुछ बदलाव होने वाला नहीं है। ये लोग केवल भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए काम कर रहे हैं। जय हिंद आज रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय में आप पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदन कर्ताओं का इंटरव्यू लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के बाद रिपोर्ट पीएसी को भेज दी जाएगी और जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी इंटरव्यू देने के लिए पहुंच रहे हैं। इनका इंटरव्यू हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद वह आप पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील जैन ले रहे हैं। अभी तक 350 लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया है। इनके इंटरव्यू के बाद रिपोर्ट बनाकर आप पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बताया की उनकी पार्टी में दूसरी पार्टियों की तरह प्रत्याशियों का चुनाव नहीं होता। जिन लोगों की साफ छवि है और जो लोग समाज की सेवा करने के इच्छुक हैं, वही लोग आवेदन कर रहे हैं। इंटरव्यू के लिए मजदूर, दिव्यांग व पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे हैं।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए जय हिंद ने कहा कि कुमारी शैलजा के अध्यक्ष बनने के बाद भी कुछ बदलने वाला नहीं है। कांग्रेस पार्टी केवल भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए ही काम कर रही है। यहां की गुटबाजी देखकर हंसी आती है कि लोग अपने प्रदेश अध्यक्ष को कुछ भी मानने को तैयार नहीं है।

वहीं इंटरव्यू लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि जो लोग हरियाणा प्रदेश की व्यवस्था को परिवर्तित करना चाहते हैं, वही लोग आप पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा में आवेदन कर रहे हैं। हमें सबसे बड़ी खुशी हुई कि ध्याड़ीदार मजदूर, दिव्यांग व सामान्य लोग इस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनकी ड्यूटी लगाई है कि चुनाव के लिए अच्छे प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएं। जहां तक बात मुद्दों की है, तो दिल्ली में जो काम केजरीवाल सरकार ने किए हैं वही काम हरियाणा प्रदेश के चुनाव में आप पार्टी के मुद्दे रहेंगे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button