हरियाणा

जाखल में चोरों के हौंसले बुलंद बाइक चोर ने मात्र 10 मिनट में उड़ा दी बाइक

सत्यखबर जाखल (दीपक) – जाखल क्षेत्र में चोर उचक्कों के मन से पुलिस प्रशासन का डर बिल्कुल निकल गया है, पुलिस की लापरवाही के कारण ही यहां चोर, लूटेरों सक्रिय होकर अपनी वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला कल रात सामने आया जब जाखल मंडी निवासी पवन अरोड़ा का मोटरसाईकल न. HR 23. G 2297 कुछ ही मिनटस में चोर चोरी कर के ले गए। वहीं इस मामले की शिकायत जीआरपी को करने पर भी उनका जवाब यह है कि ‘दो दिन और देख लो। पुलिस प्रशासन की ऐसी जवाबदेही उनकी कार्य प्रणाली पर सवाल उठाता है।

प्रशासन द्वारा हर गली, मोड़ पर पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड शायद दिखावे के लिए ही तैनात किए गए। यदि सुरक्षा व्यवस्था ऐसे ही रहनी है तो होमगार्ड व पुलिस कर्मचारियों पर इनता खर्चा करने की क्या आवश्यकता है। आमजनता अपनी फरियाद लेकर यहां वहां भटकती रहती है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसे में क्षेत्र की जनता अपनी आर्थिक व जान की सुरक्षा किसके सहारे समझे। अपनी सुरक्षा की मांग करना लोगों का हक है लेकिन प्रशासन मौन है। जाखल क्षेत्र में पिछले एक-दो महीने में चोरी की अनेक वारदात हुई, लेकिन किसी एक मामले में भी पुलिस ने पटाक्षेप नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button