हरियाणा

Haryana : भाजपा प्रत्याशी मन मोहन भडाना की पत्नी परमजीत भड़ाना ने पाड़ दिया तोड़, जानिए कैसे

सत्य खबर, समालखा
समालखा से भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना की पत्नि परमजीत भडाना ने प्रचार अभियान के तहत गांव करहंस की चौपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के द्वारा उन्हें दिया जा रहा सम्मान अतुलनीय है।उन्होंने कहा कि जनता के जोश को देखकर लगता है कि उन्हें अवश्य ही जीत हासिल होगी।परमजीत ने प्रचार अभियान के तहत सोमवार को गांव जलालपुर,महावटी,करहंस ,भरत नगर कालोनी समालखा,आदि स्थानों का दौरा किया।परमजीत भडाना का गांव करहंस में पहुंचने पर औरतों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
परमजीत भडाना ने कहा आज क्षेत्र के युवाओं,माताओं और बुजुर्गों में जो उत्साह उन्हें नजर आ रहा है,उससे स्पष्ट हो रहा है की समालखा क्षेत्र से उनके पति मनमोहन भडाना की जीत तय है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की एकतरफा लहर चल रही है।परमजीत ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में क्षेत्र के योग्य युवाओं को बिना किसी सिफारिश व खर्चे के सरकारी रोजगार दिया है,उससे न केवल क्षेत्र की जनता बल्कि पूरे प्रदेश में लोगों में विश्वास बंधा है।
इस अवसर पर करहंस में पार्षद रेनू धीमान,अमित पीए समालखा,रंजीत सहरावत,पंडित रमेश,रवि सहरावत,मोहन सहरावत,रामपाल,डॉ मनोहर शर्मा, जसवीर,रिंकू,नितिन,राजू प्रजापत ,रोहतास,शिवकुमार, पंडित भूषण,भारत,वीरेंद्र ,रणबीर,सिकंदर,मा.संजय, कर्मवीर,अमित वाल्मीकि,बिट्टू ,सनी सहरावत आदि उपस्थित रहे।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

दूसरी और भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने सोमवार को नंगला आर,नंगला पार,गढ़ी बेशक,राणा माजरा,जलालपुर -2, पत्थरगढ़,नवादा पार,समालखा वार्ड 8 में जनसभाएं की। नवादा पार की जनसभा को
सम्बोधित करते हुए भडाना ने नागरिकों को कहा कि आगामी आठ अक्टूबर को हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। भाजपा सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को बिना पचीं,बिना खर्ची योग्यता के आधार पर पकी सरकारी नौकरी दी जाएगी।चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया आएगा। 24 फसलों की एमएसपी के आधार पर खरीद की जाएगी।सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
भडाना ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार आने पर हरियाणा प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।दो लाख युवाओं को पकी नौकरी देने के अलावा पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे।झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों एवं गरीब प्रवासियों को 5 लाख पक्के मकान देने की गारंटी इस बात को दर्शाते है कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र युवाओं,महिलाओं,गरीबों और किसानों को विशेष रूप से समर्पित है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button