हरियाणा

भाजपा प्रत्याशी संतोष दनौदा ने हवन कर किया कार्यालय का उद्घाटन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

विधानसभा नरवाना से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सन्तोष दनौदा ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय का उद्घाटन हवन-यज्ञ करके किया गया। हल्के से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति डालकर ईश्वर से सन्तोष दनौदा को विजय हासिल करवाने की प्रार्थना की। कार्यालय से शुभारंभ के बाद शहर के आदर्श बाल मन्दिर स्कूल में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नरवाना विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सज्जन गर्ग द्वारा कार्यकर्ताओं को चुनाव से सम्बंधित जिम्मेवारियां बांटी गई। संतोष दनौदा ने कहा कि भाजपा पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वो उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकत्र्ता को वे साथ लेकर रूठे हुए मतदाताओं को मनाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दोबारा सत्ता पर काबिज होने जा रही है। इस दौरान प्रभारी सज्जन गर्ग, सुनील बंसल, भगवानदास, पुरुषोत्तम शर्मा, अनिल जिंदल, मनदीप चहल, जोरा सिंह बडऩपुर, सुमन बेदी, शकुंतला राठी, प्रमोद शर्मा, उपेंद्र गर्ग, रामफल मलिया फऱैन, दिलबाग बरटा, सुभाष हालु, प्रवीण घनघस, तलविंद्र सन्धु, अमनदीप व अन्य कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button