हरियाणा
भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को बनाया हरियाणा हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए संदीप जोशी को हाऊसिंग बोर्ड का चेयरमैन बना दिया। बता दें कि संदीप जोशी अभी प्रदेश के महामंत्री हैं। उन्हें प्रदेश महामंत्री के पद पर साढ़े चार साल हो गए हैं।
कौन हैं संदीप जोशी?
संदीप जोशी मूलरूप से चरखी दादरी के रहने वाले हैं, लेकिन सूरजकुंड फरीदाबाद में रहते हैं। संदीप जोशी 1993-1998 तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे रमेश जोशी के बेटे हैं। बीए, एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं संदीप जोशी। साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी प्रदेश सचिव का भी दायित्व निभा चुके हैं।