Police detained hundreds of young men and women who had gathered to celebrate the New Year.
सत्य खबर, मुंबई ।
नया साल मनाने के लिए सभी अपनी पंसद का कार्यक्रम व जगह चुनते हैं। रविवार को जहां देश भर में नये साल को मनाने के लिए विभिन्न होटलों ने अपने स्तर पर तैयार की हुई है। वहीं कुछ अपने स्तर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि मुंबई के ठाणे में नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली रेव पार्टी के रंग को ठाणे पुलिस ने बेरंग कर दिया है.
नए साल की पूर्व संध्या पर रेव पार्टी करने को जुटे करीब 100 लोगों को ठाणे क्राइम ब्रांच ने रेड मारकर हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ठाणे के जंगल में कुछ लड़के और लड़कियां नए साल का जश्न मनाने के लिए आज यानी 31 दिसंबर को जुटे थे. तभी पुलिस को इसकी भनक लगी और इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ हो गया.
आरोप है कि इनके पास से बड़े पैमाने पर शराब और नशे की सामग्रियां थीं. ठाणे क्राइम ब्रांच को जैसे ही इसकी सूचना मिली, टीम ने रेड मारी और करीब 100 लोगों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए 100 लोगों में 5 लड़कियां भी शामिल हैं. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गए लोगों का मेडिकल चेकअप भी हो रहा है.
यही नहीं देश भर पुलिस की पैनी नजर ऐसे गैर कानूनी कार्यक्रमों पर हुडऱगबाजियों पर भी है जो किसी प्रकार से माहौल को खराब करना चाहते हैं।