हरियाणा

भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में केवल प्रदेश का भाईचारा खराब किया – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में किसान व कमेरे वर्ग का राज लाने के लिए जेजेपी हर संघर्ष करने को तैयार है और प्रदेश में किसान, मजदूर, कमेरे की सरकार बनाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा केवल झूठ की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल प्रदेश के ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में जनता पर गोलियां बरसाई गयी और बेकसूर जनता को इसका संताप झेलना पड़ा।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता प्रदेश में घूमकर झूठा विकास का दावा कर रहे है जबकि जनता बेरोजगारी, नशे की समस्या, सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार, सुविधाहीन हस्पताल, शहर में जर्जर सफाई व्यवस्था, टूटी सड़के, पानी की निकासी न होना, बंद सीवरेज की समस्या जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है और सरकार इनका हल निकालने में विफल साबित हुई है।

दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश को बदहाली की ओर लेकर जानी वाली खट्टर सरकार को जनता जरूर सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली सरकार में महिलाएं व बच्चियों पर अत्याचार, रेप व आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे डर के माहौल में कैसे बेटी पढ़ेगी और कैसे बेटी बचेगी।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 वर्षों में विकास का कोई काम नहीं किया बल्कि केवल प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा और हरियाणा की जनता उन्हें सबक सिखएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में केवल दुष्यंत चौटाला ही प्रदेश की जनता के अनुरूप काम करने में सक्षम है।

साथ ही दिग्विजय ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल हमेशा अपने कार्यकर्ता को पार्टी की रीढ़ की हड्डी समझते थे और उनका कहना था कि संगठन हमेशा जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता से ही मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि आज उसी तर्ज पर चलते हुए प्रदेश में जननायक जनता पार्टी भी अपने जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता के सुझाव को अहम समझती है और आगे आने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जजपा की चुनावी रणनीति का कार्यकर्ता अहम हिस्सा होंगे।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रकोष्ठों के साथ जजपा सबसे ज्यादा संगठित पार्टी है व सबसे ज्यादा मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज केवल जजपा के पास है। दुष्यन्त चौटाला की युवा, मेहनती व साफ सुथरी छवि और जजपा के मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज आने वाले चुनाव में जजपा को जीत दिलाएगी।

शनिवार को जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला सिरसा जिले के डबवाली हलके के कई गांवों के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और गांव राजपुरा माजरा में पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला द्वारा अपने निजी कोष से बनावाए पानी के टैंकर गांव वासियों को सौंपा।

Back to top button