भारतीय किसान यूनियन ने तय समय में काम शुरू न होने पर किया रोष प्रकट
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – एक जुलाई को ढिगावा जाटान के रेस्ट हाउस में नायब तहसीलदार रामपाल ढांडा, एसएचओ लोहारू र्णपाल, एक्सियन संजय रंगा, एसडीयो ब्रह्मजीत देशवाल की मौजूदगी में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ खरकड़ी फीडर की नई लाइन व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए 15 जुलाई तक का समय मांगा था लेकिन 17 जुलाई तक भी ना तो नई लाइन का काम शुरू हुआ और ना ही अन्य समस्याओं का समाधान हुआ। भारतीय किसान यूनियन ने तय समय में काम शुरू में होने पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के खिलाफ रोष प्रकट किया।
आज दोपहर एक बजे ढिगावा स्थित पावर हाउस में भाकियू नेता जयपाल भूंगला की अध्यक्षता में पहुँचे और निगम के प्रति जमकर नारेबाजी की। किसानों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि बार-बार किसान पंचायतें,धरने, प्रदर्शन करने के बाद भी ढिगावा पावर हाउस की कार्यप्रणाली ठीक नहीं हो रही है जानबूझकर यहां के अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थाओं को बिगाड़ना चाहते हैं। किसान बिजली को लेकर के परेशान हैं और निगम के अधिकारी व कर्मचारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। एक्सईएन संजय रंगा को फोन कर एसडीओ ब्रह्मजीत देशवाल के ढुलमुल बचकानी हरकत के लिए शिकायत की। लंबा वक्त बीतने के बाद भी एस्टीमेट पास होने के बाद भी खरकड़ी फीडर की नई लाइन का काम शुरू नहीं हो रहा है। किसानो की फसल बर्बाद हो रही है।
किसानों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि 24 जुलाई तक अगर खरकड़ी फीडर की नई लाइन व अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 25 जुलाई को किसान पंचायत कर निगम के खिलाफ आर-पार के आंदोलन की घोषणा की जाएगी। एक ज्ञापन तैयार किया गया जिसको लेने के लिए जब कोई नहीं पूछा तो किसानों ने फैसला किया कि ज्ञापन को एसडीओ ब्रह्मजीत देशवाल के दफ्तर के सामने चिपका देंगे जब किसान ज्ञापन चिपकाने के लिए जाने लगे तब निगम के कर्मचारी किसानों का ज्ञापन लेने के लिए किसानों के बीच पहुंचे। 24 जुलाई के अल्टीमेटम के साथ निगम के कर्मचारी को ज्ञापन दिया गया।आज पावर हाउस में रामकुमार पहाड़ी,सोमबीर सिरावग,सतीश अमीरवास, सज्जन सिंह,सतबीर सिंह,जोगेन्दर,मनोज बागड़ी आदि उपस्थित थे।