हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा प्रबन्धों से मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराना, सराहनीय ड्यूटी 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

लोकसभा चुनाव- 2024 के छठे चरण के तहत गुरुग्राम में शनिवार को मतदान शांतिपुर तरीके से संपन्न हो गए।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को गुरुग्राम में हुए मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से पूर्ण कराने व कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए किए गए सुरक्षा के व्यापक व पुख्ता प्रबन्धों के परिणामस्वरूप मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। इस दौरान पुलिस आयुक्त गुरुग्राम स्वयं भी फील्ड में रहे तथा पुलिस उपायुक्त अपराध गुरुग्राम को स्पेशल पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया था तैनात । इस दौरान सभी पुलिस उपायुक्त भी रहे अपने अपने जोन में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सक्रिय रहे ।

चुनावों के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबन्धों का पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं समय-समय पर जायजा व निरीक्षण किया गया तथा मतदान से पूर्व व आज मतदान के दिन भी पुलिस आयुक्त द्वारा पेट्रोलिंग करते हुए ड्यूटियों का निरीक्षण किया व सुरक्षा सुनिश्चित रखी, जिसके परिणामस्वरूप गुरुग्राम में कहीं पर भी मतदान के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था, कोई हिंसा, लड़ाई-झगड़े की घटना सामने नहीं आई और ना ही मतदान के दौरान पुलिस कंट्रोल को किसी तरह की सुरक्षा सम्बन्धी कोई विशेष सूचना प्राप्त हुई, मतदान सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

गुरुग्राम में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण होने उपरान्त पुलिस आयुक्त महोदय ने गुरूग्राम पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी की परवाह किए बिना गुरुग्राम पुलिस ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण के साथ किया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई ड्यूटी सराहनीय है और साथ ही गुरुग्राम की जनता ने भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया। पुलिस सभी गुरुग्राम वासियों का धन्यवाद करती है।

Back to top button