भारत विकास परिषद की हुई मासिक बैठक, गांव गोद लेने का रखा विचार
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – भारत विकास परिषद की मासिक बैठक हुई जिसमें मासिक मीटिंग के लिए महीने का पहला रविवार सुबह 8:00 बजे से तय किया गया व मीटिंग में एक गांव परिषद द्वारा गोद लेने का विचार रखा गया तथा मतदान के लिए 10 टीम गठित की गई जिसमें चार चार लोग होंगे। टीम अपने-अपने वार्ड में जाकर प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक अपना मतदान डालने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे मीटिंग की अध्यक्षता परिषद के प्रधान स्वतंत्र गोयल ने की तदुपरांत अपना ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का प्रारंभ हुआ। जिसमें 25 रक्त दाताओं ने रक्त देकर थैलेसीमिया व हीमोफीलिया से ग्रस्त मरीजों के लिए योगदान दिया।
इस अवसर पर अनिल मोहन मंगला जी, हेमचंद मंगला जी, स्वतंत्र गोयल व डॉ प्रशांत गुप्ता जी, के सी गुप्ता जी, सचिव पुनीत भारद्वाज जी व परिषद के अन्य सदस्य इस अवसर मौजूद रहे। इस अवसर पर रक्तदाता नरेश हरजिंदर गुरविंदर, संजय, विवेक, मनीष, दिनेश, धीरज, गुलशन, आदित्य स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उषा वर्मा, व शिखा वर्मा, आशीष गुप्ता, योगेश कुमार और जयप्रकाश जी ने रक्तदान किया। परिषद द्वारा पूरे शहर में रक्तदान शिविर के लगभग 30 होर्डिंग लगाऐ गई।