हरियाणा

भाविप के निश्शुल्क कैंप में 200 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

भारत विकास परिषद शाखा नरवाना के तत्वाधान ने नर सेवा, नारायण सेवा की भावना के आधार पर परशुराम मन्दिर में एक निश्शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प की अध्यक्षता डा. विनोद गुप्ता ने की। कैम्प में डा. विनोद गुप्ता, डा. देवेन्द्र बिन्दलिश, डा. भार्गव, डा. रोबिन मित्तल, डा. रमेश सिंगला व डा. हेतराम ने टीम के थ सेवाएं दी। शाखा अध्यक्ष सुरेश मित्तल ने बताया कि कैम्प के मरीजों के सभी टैस्ट निश्शुल्क किये गए तथा दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि शाखा का मुख्य उद्देश्य मरीजों का समय रहे इलाज करवाना है। उन्होंने कहा कि भाविप समय-समय पर ऐसे कैंपों का आयोजन करती रहती है, ताकि लोगों की सेवा की जा सके। उन्होंंने बताया कि कैंप में 200 से अधिक लोगों ने सेवा का लाभ उठाया। विशेषज्ञों ने बताया कि कैंप के माध्यम से लोगों को शरीर की बीमारियों के बारे में पता चल जाता है और उनका समय पर इलाज करवाकर लंबा जीवन जिया जा सकता है। इस अवसर पर संजय चौधरी, सुरेश मित्तल, सुशील गोयल, प्रभात मित्तल, राजेन्द्रपाल, योगेन्द्र पाल, रमेश वर्मा, डा. भूप सिंह, अनूप गोयल, अमित गोयल, दीपक सिंगला, राजेश टांक, साहिल गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button