भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी-बसपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा ‘अभी तेल देखो तेल की धार देखो’
सत्यखबर महेंद्रगढ़ (राधेश्याम) – यादव धर्मशाला में पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह द्वारा कोंग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बतौर मुख्यवक्ता शिरकत की जबकि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह व पूर्व संसदीय सचिव अनीता यादव भी उपस्थित रही। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहाकि 18 तारीख को रोहतक के मेला ग्राउंड में महापरिवर्तन रैली कर रहे है। जिसमे आप सभी को निमंत्रण देने के लिये मैं आया हूँ आप सभी को अपने जरूरी काम छोड़कर वँहा पहुँचना है आपकी उपस्थिति से ही पार्टी को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहाकि इन्होंने तो केवल हमारे कामो के उद्घाटन किये है और कुछ नही किया। अगर एक भी विकास का कार्य किया हो तो वे बताये उनके कार्यकाल में अनेको घोटाले सामने आये है। इस सरकार से सभी वर्ग दुखी है चाहे वो कर्मचारी हो या चाहे वो व्यापारी हो। इस सरकार ने तो एमएससी एमए किये पढ़े लिखे बच्चो को ग्रुप दी कि नौकरी दी है जिससे हमारे पढ़े लिखे बच्चो का सम्मान गिरा है। उन्होंने कहाकि इस रैली से एक आह्वान करेंगे कि हरियाणा के लोगो का किस तरह से निजात होंगा इसका खुलासा वही होंगा। हमारा एक ही लक्ष्य है और एक ही नारा है खट्टर सरकार एक धोखा है हरियाणा बचाओ मौका है। मीडिया द्वारा जेजेपी-बसपा गठबंधन पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कहाकि पहले भी कई बार हो चुका है अभी तो तेल देखो तेल की धार देखो।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजक पूर्व विधायक राव दान सिंह ने कहाकि 18 तारीख को रोहतक में होने वाली महापरिवर्तन रैली में महेंद्रगढ़ से पूरी संख्या से कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हमारे इलाके को बहुत कुछ दिया है उनके द्वारा किये गये कार्यो को भुलाया नही जा सकता है। मीडिया द्वारा 18 तारीख को किसी प्रकार की नई पार्टी बनाये जाने के सवाल पर कहाकि मुझे नही पता।