हरियाणा

करनाल में विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज ने जलियांवाला घटना को किया ताजा- संदीप नैन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गत शुक्रवार को करनाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आईटीआई के विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण की गई लाठीचार्ज ने सौ साल पहले अमृतसर के जलियांवाला बाग में घटित घटना को ताजा कर दिया। यह बात इनैलो की छात्र इकाई आईएसओ के प्रदेश प्रभारी संदीप नैन धमतान ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि आईएसओ इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करती है। संदीप नैन ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज सरकार की तानाशाही का सबूत है और सरकार ने अधिकारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले को हमेशा इसी तरह से दबाने का काम किया है। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार ने छात्राओं को भी नहीं बख्शा और उन पर जमकर लाठियां भांजी। इसके अलावा कार्यालय में शांतिपूर्वक बैठे स्टाफ सदस्यों पर भी लाठियां बरसाकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि आईएसओ माननीय राज्यपाल और मानव अधिकार आयोग के समक्ष यह मामला लाएगी और पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button