चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हरियाणा में दहाड़े पीएम मोदी, ईडी गठबंधन को लेकर कह दी यह बड़ी बात
सत्य खबर, महेंद्रगढ़ ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर खुलकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस पूरे देश से राम के नाम को हटाना चाहती है। दलित, पिछड़ों और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है, लेकिन जब तक मोदी है तब तक ऐसा नहीं होने दूंगा।
इसके साथ ही पीएम ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल का नाम लेकर उनके समर्थकों को भी साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हमने चौधरी बंसीलाल के साथ मिलकर सरकार चलाई। वो हरियाणा के विकास के लिए कटिबद्ध थे।
बंसीलाल से मेरी बहुत निकटता थी। उनके पास अनुभव की इतनी बातें हुआ करती थी कि कभी-कभी रात 1-1 बजे तक बातें करते थे। वो मुझे बहुत प्यार करते थे। सब महापुरुषों से प्ररेणा लेकर ये मेरी गारंटी है कि हरियाणा का विकास नहीं रूकने देंगे।
रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय राज्यमंत्री व गुरुग्राम से बीजेपी कैंडिडेट राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी कैंडिडेट चौधरी धर्मबीर सिंह, कुलदीप बिश्नोई, कृषि मंत्री जेपी दलाल, पूर्व सांसद सुधा यादव के अलावा अन्य सीनियर नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी की हरियाणा में यह तीसरी रैली थी। इससे पहले वह अंबाला और सोनीपत में रैली कर पार्टी कैंडिडेट्स के लिए वोट देने की अपील कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना है। मेरा एक पर्सनल काम है। मैं भी तो हरियाणा वाला हूं। पहले तो मैं यहां गांव-गांव जाता था। हर इलाके में गया हूं। हजारों परिवारों में गया हूं। अब समय नहीं की जा पाऊं। एक मदद चाहिए आपकी। एक काम करना। यहां से जाने के बाद ज्यादा ज्यादा परिवारों में जाना और हर परिवार के लोगों को कहना मोदी जी आए थे और मोदी ने आपको राम-राम कहा है। मेरा राम-राम पहुंचा तो मेरी तसल्ली हो जाएगी।
उन्होने कहा कि हमने चौधरी बंसीलाल के साथ मिलकर सरकार चलाई। वो हरियाणा के विकास के लिए कटिबद्ध थे। बंसीलाल से मेरी बहुत निकटता थी। उनके पास अनुभव की इतनी बातें हुआ करती थी।बंसीलाल से मेरी बहुत निकटता थी। कभी-कभी रात 1-1 बजे तक बातें करते थे। वो मुझे बहुत प्यार करते थे।
सब महापुरूषों से प्ररेणा लेकर ये मेरी गारंटी है कि हरियाणा का विकास नहीं रूकने देंगे। इसलिए 25 मई को भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह मेरे इन दोनों साथियों को भारी बहुमत से विजय बनाएं और आप जो कमल के निशान पर वोट देंगे ना वो सीधे मोदी के खाते में जाएगा।
पीएम ने कहा कि दुनिया की सब ताकतों को जी-20 में बाजरा खिलाया और उन्हें कहा कि ये सुपर फूड है। वाइट हाउस में उस दिन काफी लोगों को खाने पर बुलाया था और उन्होंने सबको बाजरा खिलाया। इससे क्या मोदी का प्रचार हुआ क्या। इससे प्रचार हुआ हरियाणा का और हरियाणा के किसानों और हरियाणा के बाजरे का हुआ।