हरियाणा

भ्रष्टाचारी और अपराधियों को चेतवानी, प्रदेश छोड़ दे वरना हम नहीं छोड़ेंगे

सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – प्रदेश में लोकसभा चुनावों में मिली बम्पर जीत के बाद सभी जिलों में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर रहे है। इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर चुनाव में की मेहनत के लिए उनका अभिनंदन किया।

गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित निखिल गार्डन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया औऱ कहा कि इस मौके पर उन्हे काफी गर्व हो रहा है कि आज वो ऐसी पार्टी और ऐसे कार्यकर्ताओं के बीच है जो राष्टीय हित में काम करते है। जो पार्टी के लिए बिना किसी स्वार्थ के अपनी पूरी लगन और मेनहत से काम करते है। और यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनके उपर पुष्प वर्षा का उनका अभिनंदन किया। मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी पार्टी में कोई मंत्री कोई नेता नहीं बल्कि सभी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

गुरुग्राम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने 72 बूस्टिंग स्टेशन औऱ 6 कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्याश किया और उसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच उनका संबोधन भी किया इस मौके पर सीएम ने कहा कि रोहतक और सोनीपत की सीट जीतकर दोनों बापू और बेटे को दिन में तारें दिखा दिए। और यही कारण है कि बीजेपी से खूश होकर लोगों ने उन्हे वोट दिया लोगों को पता था है कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो लोगों के हित में औऱ सामान कार्य करा रही है। यही कारण है कि हमने साढे चार सालों में पंचायत से लेकर लोकसभा के चुनावों तक सभी चुनाव जीते है।

सीएम मनोहर लाल ने सरकार की योजनाओं और किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हरियाणा से बहुत हद तक भ्रष्टाचार और अपराधी खत्म हो गए है। और जो कुछ बचे उन्हे चेतावनी है कि वो या तो ये सब छोड़ दे, या फिर प्रदेश छोड़ दे वरना हम उन्हे नहीं छोड़ेंगे। जनता के विकास और देश की एकता और अखंडता के लिए हम कुछ भी न्यौछावर कर सकते है। राष्ट्रवाद हमारा कर्तव्य है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button