मंदिरों में दिनभर गूंजी घंटों की झंकार
सत्यखबर, निसिंग(सोहन पोरिया )
कस्बा के श्री सनातनधर्म शिव मंदिर स्थित माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी। मंदिर में सुबह चार बजे से ही माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। सांय पांच बजे तक क्षेत्र व दूर दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में माता के समक्ष माथा टेक्क मन्नतें मांगी। मंदिर में दिनभर श्रद्धा की बयार बही। मंदिर में कमेटी की ओर से विशाल भंडारा लगाया गया। जिसमें सैंकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का लाभ लिया। मंदिर में दिनभर माता के जयकारें व घंटों की झंकार गुंजायमान रही। श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक घरों व मंदिरों में माता की अर्चना की। नवरात्र में माता का उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद व नारियल चढ़ाने के बाद घर में कंजक पूजन कर उपवास खोला। तो कुछ ने घरों में कंजन पूजन कर भोज करवाने के बाद मंदिर में माथा टेक सुख शांति की कामना की। क्षेत्र के गांव ओंगद स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर, डाचर स्थित माता नयना देवीे मंदिर,बस्तली, कुचपुरा, कतलाहेडी, गोंदर, प्रेमखेडा, बरास, गुनियाना, सांभली, प्यौंत व अमूपुर सहित अन्य गांवों में नवरात्र पर्व भारी उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर के बाहर मेले के आयोजन में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की।