हरियाणा

मनोहर लाल तीन अप्रैल को मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल राई में अनेक विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

सत्यखबर,सोनीपत(  संजीव कौशिक  )

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तीन अप्रैल को मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल राई में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।  यह जानकारी देते हुए उपायुक्त विनय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन प्रात: 09:35 बजे एमएनएसएस राई में दो नामत: सेरसा व नाहरा के 33 केवी सब-स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि गोहाना शहर आरडी 33690 से 36000 एम पुराने एनएच-71ए के चार लेन सुधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहाना के निर्माण कार्य व आवासीय क्वार्टर के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाखौली के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।       उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री इसी दिन 10 बजे आईआई टी दिल्ली-प्लाट 4बी राई में आईआईटी दिल्ली टेक्रोपार्क का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन सफरदजंग एयरपोर्ट नई दिल्ली से प्रात: 09 बजे हैलीकॉप्टर के माध्यम से राई (सोनीपत) के लिए रवाना होंगे और प्रात: 09:30 बजे मोतीलाल नेहरू स्पोर्टस राई में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के लिए सोनीपत की अतिरिक्त उपायुक्त आमना तस्नीम, तहसीलदार सोनीपत व नायब तहसीलदार राई को ऑफिसर इंचार्ज बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button